दावत

नमस्कार,

और जनाब कैसे है? उम्मीद है की सेहत दुरुस्त होगी। और अगर नहीं है तो कर लीजिये, अरे दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं है। बस लम्बोदर के सामने हाथ जोड़ कर अपने उदर अर्थात पेट की सलामती की दुआ मांग ले। आप भले ही सुबह सुबह सारी प्राण वायु खींच कर 8 प्रकार के विभिन्न प्राणायाम करते हो परन्तु पेट का इस मौसम में ठीक रहना अत्यंत आवश्यक है। जनाब मौसम ही कुछ ऐसा है की हर दूसरे दिन किसी की शादी का न्योता आ जाता है।

देखिये प्रेम विवाह हो या पारम्परिक तरीके से कराया गया विवाह।वर वधु एवं उनके परिवार के सदयस्य आपस में प्यार से रहे चाहे एक दूसरे का सर फोड़े। शादी में हमे तो मतलम है खाने से। खाना अच्छा हो तो शगुन देने का आनंद ही कुछ और होता है। वैसे भी शादी में पहुंच कर अगर ठूँस ठूँस कर न खाओ तो बुलाने वाले का अनादर होता है। इसीलिए हमे भले ही रात में नित्यम, कायम या सब कुछ पचायम चूर्ण खा कर सोना पड़े, परन्तु विवाह समारोह में हम किसी को नाराज नहीं करते। पूरी श्रद्धा के साथ अपनी प्लेट सजाते है।

प्लेट सजाना कोई बच्चो का खेल नहीं है जनाब। प्लानिंग चाहिए, प्लेट की त्रिज्या, व्यास, क्षेत्रफल सब धयान में रख कर उस पर एक एक आइटम सजाना होता है। कला है जनाब , कला! पता नहीं स्कूल में इसकी कभी क्लास क्यों नहीं हुई ? अगर गणित में सवाल में यह पूछते की खाने की थाली कौन सी आइटम कहा रखनी है तो यकीं मानिये हम भी रूचि ले कर अध्यन करते। परन्तु नहीं, गणित वालो को तो बिल्डिंग की लम्बाई एवं हवाईजहाज की उचाई नापने से ही फुर्सत नहीं।

चलिए छोड़िये, हम भी कहाँ गणिक में सर खपाने लग गए। ईश्वर यूँ ही शादियां करवाता रहे और हमको न्योता आता रहे, इसी मनोकामना के साथ आज्ञा चाहूंगा। चलते चलते –

अब चलते चलते यूँ तो कोई शेर चिपका देता, परन्तु अभी तो कल की दावत के अलावा कुछ सूझ नहीं रहा। तो आप खुद ही कोई स्वादिष्ट सा शेर, बाघ, बकरा, मुर्गा, अथवा पनीर सोच ले। स्वस्थ रहे, मस्त रहे एवं खाते रहे। अरे हाँ एक बात याद आयी, भाई कोई पता लगाओ की यह फोटोग्राफर खाना कहते टाइम ही क्यों फोटो खींचता है?

Comments

  1. Pingback: madridbet

  2. Pingback: meritroyalbet

  3. Pingback: meritroyalbet

  4. Pingback: madridbet

  5. Pingback: meritroyalbet

  6. Pingback: child porn

  7. Pingback: fuck google

  8. Pingback: grandpashabet

  9. Pingback: child porn

  10. GrandPashaBet giriş

    GrandPashaBet Giriş GrandPashaBet1080 Kıbrıs’ın en büyük casino’sunu evinize taşıdı. Artık Kıbrıs’a gitmeden evinizden direkt Spor bahisleri, Slot oyunları, Canlı Casino oyunlarını oynayarak eğlenebilir ve para kazanabilirsiniz. Kıbrıs’ın en güvenilir Casino’su Grand Pasha ile sizde tanışın!

Comments are closed.