बस यूँ ही नया साल और सफ़ेद बाल By हिमांशु on Sunday, January 1, 2023 नमस्कार ,एक और साल बीत गया जनाब, और हमारे अंदर फिर से कुछ लिखने का भूत जाग गया। वैसे देखा जाये तो लगभग डेढ़ साल से कलम को जंग लगी हुयी थी। कलम तो क्या ही जनाब, असल में तो जंग दिमाग में लगी हुई थी। वैसे तो अभी भी लगी हुई है परन्तु आज …